Ad Image

नागरिक मंच की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नागरिक मंच की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। सामुदायिक मिलन केंद्र में नागरिक मंच की बैठक आज अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शहर की कई गंभीर समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए कदम उठाने की रणनीति बनाई गई। मेडिकल कॉलेज के लिए पीपली और केमसारी में जमीन अधिग्रहण करने पर जोर दिया गया साथ ही जिला अस्पताल बौराडी में डॉक्टरों के खाली पदों को भरने की मांग की गई।

शहर के साथ साथ तथा वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई गई और सफाई अभियान को तत्काल प्रभाव से शुरू करने के लिए पालिका प्रशासन पर दबाव बनाने की बात कही गई।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। कोटीकॉलोनी में लकड़ी डिपो खोलने का प्रस्ताव रखा गया। नवदुर्गा मंदिर में सांयकालीन आरती शुरू करने और स्टेडियम की दुकानों पर अवैध कब्जों को हटाने की भी मांग उठाई गई।

पानी के बिल माफी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए मंच ने 2018 तक के बिल माफ करने के आदेश लागू करने और शासन स्तर पर कमेटी गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories