गुरु कैलापीर मेले में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने देव दर्शन कर किया प्रतिभाग
टिहरी गढ़वाल 01 दिसंबर 2024 । बूढ़ाकेदार नाथ हर वर्ष मंगसीर बग्वाल के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया जाता है। क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी द्वारा लोगों को मेले की शुभकामनाएं दी गयी ।
इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि हमारे पौराणिक मेले जो कि हमारी पहचान व धरोहर है इनको संरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि इस एतिहासिक मेले से घनसाली क्षेत्र के साथ साथ जनपद व प्रदेश को पहचान मिली है ।
उन्होंने कहा कि आपदा ग्रस्त गांवों का ट्रीटमेंट लगातार किया जा रहा जो शेष कार्य है उन पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार आपदा के दौरान लगातार इस क्षेत्र पर नजर बनाये रखी थी और जो भी क्षेत्र के लिए सम्भव होगा हर कदम उठाने के लिए तैयार है । उन्होंने बताया कि मन्दिर व परिसर क्षेत्र के कार्यो के लिए पिछले वर्ष की गयी घोषणा की धनराशि प्राप्त हो गयी है और जल्द इससे उचित कार्य किये जायेंगे ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि इस पौराणिक मेले का अपना एक महत्व है। यह मेला इस क्षेत्र की पहचान में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होने कहा कि इस भव्य मेले के मध्य नजर क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभागीय स्टॉल लगाये गये है जिससे
कि यहां के लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होने कहा गत जुलाई अगस्त माह में आयी आपदा से जो लोग प्रभावित हुए है उनके सम्बन्ध में उचित समाधान गतिमान है जो लोग मुआवजे से वंचित रह गये है उन्हें जल्दी ही लाभान्वित किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के मध्य नजर इस क्षेत्र को उत्तरकाशी से जोड़ने की क्षेत्र की मांग पर जो भी सम्भव होगा उसे जल्द ही अमल में लाया जायेगा ।
इस अवसर पर मेला समिति के सदस्यों तथा विभिन्न गांवों के लोगो द्वारा मांग पत्र जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक को सौंपा गया जिस पर उचित कार्यवाही का आश्वसन दिया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों व समूहों के द्वारा अपने स्टॉलो को लगाकर लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गयी ।
इस अवसर मेला समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह नेगी , समिति के सचिव धीरेन्द्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश राणा, ईई लोनिवि दिनेश नौटियाल, तहसीलदार हरीश जोशी, महिशा शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनसमूह उपलब्ध रहे ।