देवप्रयाग क्षेत्र के विकास कार्यों और वीर माधो सिंह भंडारी मेले की तैयारियों पर समीक्षा बैठक आयोजित
टिहरी गढ़वाल 12 दिसम्बर, 2024। गुरूवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता एवं विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी की उपस्थिति में विधानसभा देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत के प्रकरणों के संबंध में बैठक आहूत की गई।
जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष, नई टिहरी में आयोजित बैठक में सड़क, पेयजल, वन विभाग, खनन न्यास से संबंधित प्रकरणों के साथ ही वीर माधो सिंह भण्डारी मेले को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता पेयजल को हिण्डोलाखाल पम्पिंग पेयजल योजना का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही अन्य सभी पम्पिंग पेयजल योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने पेयजल पम्पिंग योजनाओं में मैनपॉवर एवं मशीन बढ़ाते हुए गुणवत्ता के साथ कार्याें में प्रगति लाते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि कीर्तिनगर को उन सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिनकी विधिवत स्वीकृति ली जानी अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी योजना के कार्य पूर्ण करने को लेकर समय विस्तारीकरण बिना अनुमति के न करें।
इस दौरान विधायक देवप्रयाग ने कहा कि योजना कोई भी हो, उसका उद्देश्य लोगों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने सड़कों एवं पेयजल से संबंधित लम्बित प्रकरणांे को शीघ्र निस्तारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग द्वारा जब भी टेस्टिंग का कार्य किया जाता है, उसकी सूचना वाट्सएप ग्रुप में शेयर करें। उनके द्वारा मलेथा में वीर माधो सिंह भण्डारी मेले के अवसर पर दो पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में एडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि कीर्तिनगर आरिफ खान, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नरेशपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।