Ad Image

एसवीटी टेक्निकल फाउंडेशन में एसडीएम ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र किए वितरित

एसवीटी टेक्निकल फाउंडेशन में एसडीएम ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र किए वितरित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 20 दिसंबर 2024। आज एसवीटी टेक्निकल फाउंडेशन (SVTIT) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने 20 बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण और 40 छात्रों को सिलाई-कढ़ाई का प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस दौरान संस्थान के निदेशक धीरेन्द्र भंडारी ने पिछले पांच वर्षों में संस्था द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई टिहरी, घनसाली, प्रतापनगर, जाखणीधार, और चंबा में नि:शुल्क सिलाई, कंप्यूटर और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ गरीब और बेरोजगार महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि यह संस्था महिलाओं और युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन संस्था के इन प्रयासों में हरसंभव सहयोग देगा।

कार्यक्रम में न्यू टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुडिर, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष बलवीर नेगी, जगत तोपवाल, विक्रम विष्ट और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रशिक्षकों और प्रशिक्षार्थियों की भागीदारी

प्रशिक्षकों में मंजू रावत, शकुंतला पेटवाल, साक्षी, राखी, मयंक, हरीश, और राहुल ने अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रशिक्षार्थियों में कल्पना, स्वाति, अमनदीप और अन्य छात्रों ने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए और प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह न केवल कौशल विकास को प्रोत्साहित करता है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories