Ad Image

चतुर्थ वूमेन’ एंड साइंटिस्ट अवार्ड 2024 के तकनीकी सत्र में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर की प्रदर्शनी को मिली सराहना

चतुर्थ वूमेन’ एंड साइंटिस्ट अवार्ड 2024 के तकनीकी सत्र में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर की प्रदर्शनी को मिली सराहना
Please click to share News

ऋषिकेश 19 दिसंबर 2024 । उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून में चतुर्थ वूमेन’ एंड साइंटिस्ट अवार्ड 2024 के आयोजन के उपलक्ष्य पर आयोजित तकनीकी सत्र में पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश की ओर से डीन विज्ञान संकाय प्रो गुलशन कुमार ढींगरा के निर्देशन में एक प्रदर्शनी लगाई गई। यूसर्क के सहयोग से स्थापित हरेला पीठ केंद्र के अंतर्गत प्लांट टिश्यू कल्चर लैब में चल रहे अनुसंधान कार्यों को दर्शाया गया ।

इसके अंतर्गत हरेला पीठ केन्द्र के उद्देश्यों जिसमें जैविक खाद के अंतर्गत वर्मी कंपोस्ट से मिट्टी की उर्वरकता को बनाने में सहयोगी सूक्ष्म जीवाणु के पृथक्करण तथा उनका बायोफर्टिलाइजर के रूप में प्रयोग कर उन्नत किस्म के पौधों व फसलों को तैयार किया जा सके ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, यूसर्क की निदेशक, प्रो अनीता रावत, विशिष्ट अतिथि माधव सिंह भंडारी, तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओंकार सिंह तथा गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनमोहन चौहान व कई गणमान्य व्यक्ति द्वारा प्रदर्शिनी का अवलोकन किया ।

इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की । विश्वविद्यालय परिसर की ओर से इस प्रदर्शनी में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, माइक्रोबायोलॉजी प्रवक्ता शालिनी कोटियाल, रिसर्च स्कॉलर रीना चौधरी तथा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के टेक्नीशियन निशांत भाटला रहे ।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के मा. कुलपति, प्रो. एन के जोशी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कहा कि अनुसंधान विकास के काम आना प्रगति को प्रदर्शित करता है।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने विज्ञान संकाय द्वारा की जा रहे कार्यों की सराहना की व भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में सहभागिता पर जोर दिया।
यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत ने भी पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories