श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर दिया जोर
टिहरी गढ़वाल। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी ने देहरादून के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शैक्षिक संस्थानों में परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाए रखना था।
औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति ने डी.डी. कॉलेज, निम्बूवाला, देहरादून और आई.टी.एम. देहरादून सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा कक्षों का भ्रमण करते हुए परीक्षा प्रक्रिया का निरीक्षण किया और इसे पारदर्शी बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलपति ने स्पष्ट किया कि अनुचित साधनों का उपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा, अनुशासन, और परीक्षार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को सतर्कता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षार्थियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की मूलभूत व्यवस्थाओं, जैसे बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग, सीसीटीवी, और अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनका यह दौरा परीक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और परीक्षार्थियों को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करने की दिशा में उठाया गया कदम था।