मुख्यमंत्री ने सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर में की पूजा, प्रदेश की खुशहाली की कामना
टिहरी गढ़वाल 2 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर में पहुंचकर मां सुरकंडा देवी के दर्शन किए और विधिवत पूजा अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंदिर की परिक्रमा के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनकी यात्रा के अनुभवों के बारे में जानकारी ली। श्रद्धालु मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए और उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और हालात के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की खरीदारी कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य में पहली बार शुरू की गई शीतकालीन यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा के तहत मंदिरों में दर्शन के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के हर मंदिर का अपना महत्व है और सभी प्रमुख मंदिरों को शीतकालीन यात्रा के लिए तैयार किया गया है। अधिकांश स्थलों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से स्पष्ट हो रहा है।
इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम ए.के. पांडेय, एएसपी जे.आर. जोशी सहित अन्य गणमान्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।