कुलदीप पंवार के समर्थन में कांग्रेस का डोर टू डोर प्रचार अभियान तेज
टिहरी गढ़वाल। नगर पालिका परिषद टिहरी में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुलदीप पंवार के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार अभियान जोरों पर है।
आज पूर्व राज्य मंत्री प्रवीन भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, आईं सेल अध्यक्ष मुर्तजा बेग और संतोष आर्य सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने वार्ड 8A, 8B, 8C और 8D में मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।
अभियान के दौरान कुलदीप पंवार ने मतदाताओं को अपनी 21 बिंदुओं वाली विकास योजना से अवगत कराया और अनुरोध किया कि आगामी 23 जनवरी 2025 को हाथ के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजय दिलाएं। उन्होंने कहा कि उनकी विजय, क्षेत्र की जनता की विजय होगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर मतदाताओं को कांग्रेस की नीतियों और प्रत्याशी की योजनाओं के बारे में बताया।