साइबर पुलिस ने लौटाए ठगी के ₹74,998, पीड़िता के चेहरे पर लौटी मुस्कान

साइबर पुलिस ने लौटाए ठगी के ₹74,998, पीड़िता के चेहरे पर लौटी मुस्कान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 जनवरी 2025 । प्रसूति सहायता योजना के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई देवप्रयाग निवासी महिला (काल्पनिक नाम रमा) को टिहरी साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹74,998 की संपूर्ण राशि वापस लौटाई।

घटना का विवरण:
18 जनवरी 2025 को पीड़िता से अज्ञात ठगों ने प्रसूति सहायता योजना का लाभ देने के नाम पर ₹74,998 की वित्तीय ठगी की। घटना के बाद पीड़िता ने देवप्रयाग थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले को तत्काल साइबर सेल को सौंपा गया।

पुलिस की कार्यवाही:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक (नरेंद्रनगर) के पर्यवेक्षण में साइबर सेल ने तेजी से कार्रवाई की। सेल ने संबंधित नोडल एजेंसी से संपर्क कर धनराशि की रिकवरी सुनिश्चित की। अंततः ₹74,998 की पूरी राशि पीड़िता को लौटाई गई।

साइबर ठगी के नए तरीके:
टिहरी पुलिस ने बताया कि साइबर ठग विभिन्न माध्यमों से ठगी कर रहे हैं, जिनमें ऑनलाइन उत्पाद बेचने के दावे, फर्जी लॉटरी योजनाएं, बिजली कटौती की धमकियां, और फर्जी बुकिंग शामिल हैं।

पुलिस ने अज्ञात कॉल्स और संदेशों से सतर्क रहने, किसी के साथ ओटीपी, पासवर्ड, या बैंकिंग डिटेल्स साझा न करने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और अज्ञात क्यूआर कोड स्कैन न करने की अपील की है। किसी भी ऑनलाइन ठगी की घटना की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories