अध्यक्ष प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार का “डोर टू डोर” प्रचार अभियान जारी है
टिहरी गढ़वाल। नगर पालिका परिषद टिहरी में अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है ,आज प्रातः सरकारी कार्यालयों से होते हुए नई टिहरी बाजार में प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान में जा कर मतदान की अपील की, साथ ही, यूनियन बैंक पंजाब नेशनल बैंक, आदि में भी सभी अधिकारी कर्मचारियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
आज प्रत्याशी के साथ घर घर प्रचार प्रसार अभियान में श्री विक्रम सिंह नेगी विधायक प्रतापनगर, जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख/प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान, मुर्तजा बेग, खुशी लाल,गब्बर सिंह रावत, संतोष आर्य ,हरीओम भट्ट, वीरेंद्रदत, होशियार सिंह धलवाल, देवांशु चमोली, वहीं दूसरी तरफ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लखवीर चौहान के नेतृत्व में एक मार्च निकाल कर प्रचार को गति दी गई, जिसमें कुमारी पूनम, कुमारी रिया,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, अनीता शाह, श्रीमती पूनम, सलोनी आदि सम्मिलित रहे, एक अन्य टीम प्रदेश महामंत्री श्रीमती दर्शनी रावत के नेतृत्व में विभिन्न कालोनियों में घर घर जाकर कुलदीप पंवार के पक्ष में वोट की अपील की है।
चार टीमें खांडखाला,भागीरथी पुरम, टीएचडीसी परिसर में जनसंपर्क कर रही है,दौराने प्रचार के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने 23 जनवरी 2025 को “हाथ” के निशान पर मोहर लगा कर विजय बनाने के लिए विनम्र अपील करते हुए कहा कि “यदि प्रबुद्ध मतदाता मुझे अध्यक्ष चुनते है तो मेरा दृष्टिकोण जनहित के मुद्दों जैसे कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता, कालोनियों के प्रवेश द्वारों, पशु गेटों, पथ प्रकाश, पेयजल, सीवर, बिजली के अत्यधिक बिलों पर अंकुश लगाने, आवारा पशुओं, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने सहित स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस रहेगा, तथा बेरोजगारो के लिए पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार सृजन पर भी गंभीरता पूर्वक कार्य करूंगा, इन सब मुद्दों को मैने पूर्व में ही अपने एजेंडे में रखा हुआ है।