38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिया आपातकालीन प्रबंधन का प्रशिक्षण

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिया आपातकालीन प्रबंधन का प्रशिक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 जनवरी 2024। नई टिहरी में 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोटी कालोनी और शिवपुरी क्षेत्र में आकस्मिक स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण बौराड़ी स्थित होटल गौरव पैलेस में आयोजित हुआ, जिसमें पचास स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

सीएमओ डॉ श्याम विजय

कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के दौरान आकस्मिक दुर्घटनाओं या स्वास्थ्य आपात स्थितियों में प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। प्रशिक्षण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा और डॉ. जितेंद्र भंडारी द्वारा प्रदान किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने जानकारी दी कि खेल आयोजन के लिए जनपद स्तर से दो नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कोटी कालोनी और शिवपुरी क्षेत्र में पर्याप्त दवाओं और उपकरणों को एमआरपी सेंटरों पर पहले ही पहुंचाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, एक-एक बीएलएस और एएलएस एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories