पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, निकाय चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, निकाय चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। पुलिस ने आगामी नगर निकाय चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के तहत अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में घनसाली और लंबगांव थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया।

घनसाली पुलिस ने चिरबटिया रोड के पास भरत सिंह को 18 बोतल और 20 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, चमियाला बाजार से करन सिंह को 54 पव्वे अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

इस कार्रवाई में घनसाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी, उप निरीक्षक रविंदर डोभाल, कांस्टेबल लक्ष्मण प्रसाद, और कांस्टेबल सचिन अहलावत शामिल थे।

उधर, लंबगांव थाना पुलिस ने ग्राम भेनगी में छापेमारी कर रैपाल सिंह के पास से 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (सोलमेट ब्लू) बरामद की। आरोपी रैपाल सिंह का आपराधिक इतिहास पहले भी सामने आ चुका है।

लंबगांव पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बाबू खां, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल कर्ण सिंह, और कांस्टेबल संदीप गिरी ने प्रभावी भूमिका निभाई।

सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम ने इसे आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories