ऋषभ का जलवा: फ्यूचर एकेडमी की धमाकेदार जीत, टिहरी क्लब 69 पर ढेर
टिहरी गढ़वाल। मंगलवार को ऋषिकेश के आयुष एकेडमी मैदान में खेले गए सीनियर पुरुष डिस्ट्रिक्ट लीग मैच में फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी और टिहरी क्रिकेट क्लब के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। फ्यूचर एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए। अभिषेक गुसाई ने नाबाद 137 रन की शानदार पारी खेली, जबकि शिवा रावत ने 50, परसों शर्मा ने 31, उत्कर्ष पांडेय ने 20 और ऋषभ शर्मा ने नाबाद 16 रन जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी क्रिकेट क्लब की टीम ऋषभ शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और मात्र 69 रन पर ऑलआउट हो गई। ऋषभ शर्मा ने 7 ओवर में 24 रन देकर 7 विकेट चटकाए। अंश सेमवाल ने 2 और साहिल मेहता ने 1 विकेट लिया। ऋषभ शर्मा को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर टिहरी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, आयुष एकेडमी के चेयरमैन विक्रम देसवाल, अनंत नौडियाल, अनिल वर्मा और फ्यूचर एकेडमी के कोच कमल सिंह बागड़ी मौजूद रहे। मैच के दौरान अंपायरिंग की जिम्मेदारी अमित सिंह और विनय कुमार ने संभाली, जबकि मनीष कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई।