मतदान कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण
टिहरी गढ़वाल 16 जनवरी, 2025 । नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु गुरुवार को नगर पालिका परिषद हॉल नई टिहरी में मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय द्वारा प्रतिभाग किया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि 23 जनवरी को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने मतदान कार्मिकांे को निकाय चुनावों को प्राथमिकता पर लेते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी/कर्मचारी की निर्देश पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर लें तथा समय रहते संशयों का निदान कर लें, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई दिक्कत न हो। मतदाता पहचान हेतु वोटर लिस्ट व विलोप्ति सूची को तथा सभी निर्वाचन सामाग्री को चैक कर लें, मतदान कराने में गति रखें, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो। इस अवसर पर मतदान कार्मिकांे द्वारा सवाल-जवाब कर अपने संशायों को दूर किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया को धैर्यपूर्वक, पारदर्शिता, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सभी आरओ द्वारा अपना परिचय देते हुए मतदान कार्मिकों को मतदाता पहचान, फर्जी वोट, बूथ चैक करने, निर्वाचन सामाग्री चैक करने आदि जानकारी देते हुए किसी भी तरह के संशय, दिक्कत को वाट्सगु्रप में साझा करने को कहा।
मास्टर ट्रेनर डीपीआरओ एम.एम. खान ने मतदान संबंधी विभिन्न लिफाफों/प्रपत्रांे, मतपेटी खोलने, बन्द करने एवं सील करने, मतदान सामाग्री, अभिलेखों की सुरक्षा, मतदाता पहचान पत्र के आदि की जानकारी देने के साथ ही पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कार्यों/दायित्व मंे बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी सामान्य मतदान, टंेडर वोट, चैलंेज वोट, ब्लाइंड वोटर, बैलेट पेपर रद्द, संवैधानिक/असंवैधानिक लिफाफे, विभिन्न प्रपत्रों, पीठासीन डायरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो. असलम, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, सीईओ एस.पी. सेमवाल, एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी, अपूर्वा सिंह, संदीप कुमार, मंजू राजपूत सहित अन्य आरओ/एआरओ मौजूद रहे।