टिहरी पुलिस ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

टिहरी गढ़वाल 18 जनवरी 2025। टिहरी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मुनिकीरेती के संस्कार सृजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों का महत्व समझाते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई, जिसमें ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, और नशे में वाहन चलाने जैसे विषय शामिल थे।
छात्रों को माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया और गुड सेमेरिटन तथा गोल्डन आवर की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस के Treffic i एप के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में करीब 200 छात्रों और 11 शिक्षकों ने हिस्सा लिया और यातायात नियमों के महत्व को समझा।