टीम ने 21वीं पशुगणना कार्यों का किया निरीक्षण: समस्याओं का समाधान के दिए निर्देश

टीम ने 21वीं पशुगणना कार्यों का किया निरीक्षण: समस्याओं का समाधान के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 07 जनवरी, 2025। जनपद में सम्पादित की जा रही 21वीं पशुगणना के कार्यों के स्थलीय निरीक्षण हेतु मंगलवार को सलाहकार सांख्यिकीय (भारत सरकार), पशुपालन सांख्यिकीय प्रभाग नई दिल्ली जगत हज़रिका,  प्रोजेक्ट मैनेजर असद परवेज, प्रतीक शर्मा, राकेश रावत एवं एनडीएलएम टीम के अन्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से जनपद टिहरी गढ़वाल का भ्रमण किया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्रनगर ने बताया कि भ्रमण के समय टीम द्वारा पशुगणना ऐप में कार्य करने में आ रही समस्याओं के विषय में विस्तृत जानकारी ली गयी एवं ऐप में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डा. देवेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा जनपद आगमन पर सम्पूर्ण टीम का स्वागत किया गया।

इस मौके पर संयुक्त निदेशक (राज्य नोडल अधिकारी 21वीं पशुगणना), पशुपालन निदेशालय देहरादून डा० जगमोहन असवाल, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी (जनपद नोडल अधिकारी 21 वीं पशुगणना) टिहरी डा. ऋचा सिंह, डा. अनुपमा शर्मा, डा. संजीव कुमार, डा. पी.के. सिंह, विमल सिंह कुशवाह, अनिल सिंह परमार, शंकर सिंह, एस.के. मैठानी, संजय नयाल, सुबोधनी सिद्धार्थ एवं अन्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories