कनिष्ठ सहायक संवर्ग की लिखित परीक्षा कल: टिहरी गढ़वाल में 10 केंद्रों पर आयोजित
टिहरी गढ़वाल, 18 जनवरी, 2025 । उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, रायपुर, देहरादून द्वारा कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा अन्य जनपदों के साथ-साथ टिहरी गढ़वाल जनपद में भी आयोजित होगी।
टिहरी गढ़वाल में निर्धारित परीक्षा केंद्र:
- बी.वी.एस. पब्लिक स्कूल, चौकल्याचक, बौराड़ी।
- गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, बौराड़ी।
- गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, चम्बा।
- गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, मोलधार।
- गवर्नमेंट प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी।
- एच.एन.बी. गढ़वाल यूनिवर्सिटी एस.आर.टी. कैंपस, बादशाहीथौल।
- न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल, पैन्यूला तल्ला।
- सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल, ढुंगीधार।
- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एफ-23 टाईप प्रथम।
- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, उनियालसारी, चम्बा।
शांति व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा लागू:
परीक्षा के दौरान शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उप जिला मजिस्ट्रेट, टिहरी गढ़वाल डॉ. अपूर्वा सिंह ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
सूचना:
परीक्षा के सफल संचालन और अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी परीक्षार्थियों और नागरिकों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।