देश-दुनियाराजनीतिविविध न्यूज़

दिल्ली को मिली नई कमान: रेखा गुप्ता बनीं 9वीं और चौथी महिला मुख्यमंत्री

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली। 20 फरवरी। दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है। रेखा गुप्ता ने आज ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली की 9वीं और चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में देश के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति ने इस ऐतिहासिक क्षण को और खास बना दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता इस अवसर के साक्षी बने।

रेखा गुप्ता की कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमें 6 नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राजनीतिक हलकों में इस नई टीम को लेकर जबरदस्त उत्साह और चर्चा है। दिल्ली की जनता को उनसे नई ऊर्जा और विकास की नई रफ्तार की उम्मीद है।

रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही दिल्ली की राजनीति में एक नया युग शुरू हो गया है। अब सबकी नजरें उनके आगामी फैसलों और योजनाओं पर टिकी हैं, जो दिल्ली के भविष्य की दिशा तय करेंगी।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!