उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

कोर्ट केस के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करते हुए सूक्ष्म प्रबंधन से कार्य सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी टिहरी

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में राजस्व की मासिक स्टाफ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार राजस्व वाद, फौजदारी वाद, पीपी एक्ट वाद, दाखिल खारिज, वसूली, खाता-खतौनी, ऑडिट आपत्ति, मजिस्ट्रीयल जांच, जमीन खरीद, कचरा प्रबन्धन, गौशाला, चारधाम यात्रा, आपदा विस्थापन, यूसीसी आदि पर बारीकी से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा एवं चारधाम यात्रा को लेकर संबंधित एसडीएम को प्रत्येक माह सिस्टम बनाकर टीम के साथ नियमित चेकिंग करने, हाईवे से अतिक्रमण हटाने, गाड़ियों को ठहरने हेतु होल्डिंग स्थलों को चिन्ह्ति करने तथा मार्च में सभी ईओ, पुलिस, व्यापारमण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शौचालय एवं स्ट्रीट लाइट आदि को अपने निजि संसाधनों पर सुनिश्चित करवाने, डीएसओ को पैट्रोल पम्प पर शौचालय, पेयजल, हवा आदि समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा आबकारी अधिकारी को शराब के लाईसेंस तथा ओवर रेट को लोकर रेट लिस्ट चैक करने को कहा गया। एएसपी को थानों से संबंधित लंबित प्रकरणों को बैठक में लाने तथा बोर्ड परीक्षा व चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने को कहा गया। मजिस्ट्रियल जांच की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम को साइट विजिट चेक करने तथा दिए गए सुझावों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

एसडीएम और तहसीलदारों को राजस्व मामला प्रबन्धन प्रणाली (आरसीएमएस) के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेशन को शतप्रतिशत करने तथा कोर्ट से संबंधित लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारित करने को कहा गया। वसूली के तहत मुख्य देयकों व विविध देयकों को शत प्रतिशत करने, अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने तथा बकाएदारों की सूची तहसील कार्यालयों में चस्पा करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में स्टाफ, वाहन, कंप्यूटर एवं अन्य सामग्री की स्थिति की जानकारी लेते हुए तहसीलों में मरम्मत संबंधी कार्यों के इस्टीमेट जिला कार्यालय को भेजने तथा विद्युत ओर पेयजल के लंबित बीजकों का भुगतान तत्काल करवाने को कहा।

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को ग्राम विकास अधिकारी और नगरपालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ समन्वय कर एसडीएम के साथ व्यवस्थित रूप से प्रकरणों को डिस्पोजल करने तथा सीएससी के माध्यम से प्रचार प्रसार करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने पटवारियों को जमीन खरीद के प्रकरणों को लेकर साइट पर जाकर बारीकी से जांच कर सही रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिये। कचरा प्रबन्धन को लेकर नगरनिकाय के अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर जोर दिया। गौशाला निर्माण की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने गजा और घनसाली में नव निर्मित गौशालाओं को मार्च तक संचालित करवाने तथा चमियाला गौशाला निर्माण की प्रक्रिया को पूर्ण करवाते हुए भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण करवाने को कहा।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों के विस्थापन के संबंध में सभी एसडीएम को मानसून से पहले ग्राम विकास अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जहां पर वन पंचायतों की समयसीमा पूर्ण हो गई है, उनमें समय से चुनाव करवाने को कहा।

बैठक में एडीएम ए.के. पाण्डेय, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, संदीप कुमार, अपूर्वा सिंह, पंकज, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, डीएसओ मनोज डोभाल, खाद्य अभिहित अधिकारी मनोज सहित तहसीलदार, अधिशाासी अधिकारी, जिला कलेक्ट्रेट के पटल सहायक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!