Ad Image

नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने संभाला पदभार, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने संभाला पदभार, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 18 फरवरी 2025 – जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल को नई ऊर्जा और नेतृत्व मिला है। नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने मंगलवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारियों, पत्रकारों और मीडिया प्रतिनिधियों ने उनका गुलदस्ते और शुभकामनाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद, द्रवनीता शर्मा ने पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट की और खुलकर संवाद किया। उन्होंने मीडिया को प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने मीडिया कर्मियों से सूचनाओं के पारदर्शी आदान-प्रदान और सकारात्मक संवाद बनाए रखने का आह्वान किया, ताकि योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंच सके।

इस अवसर पर एडीआईओ भजनी भंडारी, जिला सूचना कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। द्रवनीता शर्मा ने सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कहा कि वे सूचना विभाग को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने मीडिया के साथ सुदृढ़ समन्वय स्थापित करने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पारदर्शिता और सूचना का त्वरित प्रसार ही उनकी कार्यशैली का मूलमंत्र रहेगा।

टिहरी गढ़वाल को नई सूचना अधिकारी के रूप में द्रवनीता शर्मा का नेतृत्व मिला है, जिनके अनुभव और ऊर्जा से प्रशासन और मीडिया के बीच मजबूत साझेदारी की उम्मीद की जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories