देवप्रयाग महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

टिहरी गढ़वाल 25 फरवरी। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में डॉ. आदिल कुरैशी द्वारा किया गया। सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ. सोनिया ने सभी का स्वागत किया, जिसके बाद दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
डॉ. आदिल कुरैशी ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल की घोषणा की। इसके पश्चात एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य और लोक परिधान प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
एकल गायन प्रतियोगिता में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के तुषार ने प्रथम, बीए चतुर्थ सेमेस्टर की काजल ने द्वितीय और बीए चतुर्थ सेमेस्टर के सुखदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में बीए द्वितीय सेमेस्टर की कंचन ने प्रथम, बीए षष्ठम सेमेस्टर की चांदनी ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान हासिल किया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय सेमेस्टर की संतोषी के समूह ने प्रथम और बीए चतुर्थ सेमेस्टर की अंजू के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक परिधान प्रतियोगिता में बीए षष्ठम सेमेस्टर की चांदनी और अमीषा संयुक्त रूप से प्रथम तथा वंदना द्वितीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित होने के बाद वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम.एन. नौडियाल ने “प्यार और गणित” शीर्षक से एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद प्राचार्य ने सांस्कृतिक समिति और सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अमित कुमार ने सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों डॉ. आदिल कुरैशी, डॉ. पारुल रतूड़ी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. तानिया नौटियाल, डॉ. रंजू उनियाल—सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।