Ad Image

अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने ट्रेचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण

अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने ट्रेचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण
Please click to share News

लोकेंद्र जोशी घनसाली

टिहरी गढ़वाल। नगर पंचायत घनसाली के नव निर्वाचित अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने असेना में निर्माणाधीन ट्रेचिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत घनसाली जल्द ही कूड़ा निस्तारण का कार्य शुरू करेगी। इसके लिए ट्रेचिंग ग्राउंड को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पुराने कूड़ा डंपिंग पॉइंट से कूड़ा हटाकर स्थानीय लोगों को राहत दी जा सके।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधूरे निर्माण कार्य, मशीनों की स्थापना, कर्मचारियों के आवासीय व्यवस्था सहित अन्य लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर पंचायत क्षेत्र से प्रतिदिन उठने वाले कूड़े को 15 दिनों के भीतर ट्रेचिंग ग्राउंड में एकत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

नगर पंचायत घनसाली और चमियाला क्षेत्र में लंबे समय से कूड़ा निस्तारण एक गंभीर समस्या रही है। नगर पंचायत गठन के बाद से ही कूड़ा घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग के समीप डाला जा रहा था, जिससे स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने कई बार आपत्ति जताई। छात्र संगठनों, बार एसोसिएशन और पत्रकार संगठनों ने भी इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पंचायतों के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही भी की गई।

समस्या के समाधान के लिए पिछली नगर पंचायतों ने असेना में कूड़ा निस्तारण हेतु भूमि चयन कर निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन यह धीमी गति से चल रहा था। नव निर्वाचित अध्यक्ष आनंद बिष्ट द्वारा स्थल निरीक्षण और कूड़ा निस्तारण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश आम नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अधिशाषी अधिकारी सुशील बहुगुणा, भाजपा नेता रुकम रही, बिशन चंद पंवार, कनिष्ठ अभियंता मनीष मैठाणी और ठेकेदार विनोद जोशी भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories