शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन

शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

डीपी उनियाल गजा

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली मे एन. एस.एस. एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान मे (यू.सी.सी. ) समान नागरिक संहिता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ शशिबाला वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला मे राजनीति विषय के प्राध्यापक डाॅ मुकेश सेमवाल ने छात्र छात्राओं को बताया कि उत्तराखण्ड राज्य देश का पहला राज्य बना है जिसने समान नागरिक संहिता लागू किया है, उन्होंने अपने वक्तव्य मे बताया कि समान संपत्ति अधिकार के तहत बेटे व बेटी दोनों को संपत्ति मे समान अधिकार मिलेगा। हिंदी विषय प्राध्यापक डाॅ डी.पी. सिंह ने समान नागरिक संहिता के सामान्य इतिहास एवं उससे होने वाले विधिक लाभों के बारे में जानकारी दी।

महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ शशिबाला वर्मा ने कहा कि लिव इन का रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उत्तराखंड में रहने वाले कोई कपल लिव इन में रह रहे हैं तो पंजीकरण जरुरी है, साथ ही पैतृक संपत्ति पर पुत्र की तरह पुत्री का भी अधिकार निश्चित किया गया है।

कार्यशाला मे प्राध्यापक श्रीमती सरिता देवी, डाॅ गणेश भागवत, डाॅ नीमा वेतवाल, अमिता नरेंद्र विजल्वाण सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, कार्यशाला का संचालन अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डाॅ वंदना सेमवाल ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories