जनता मिलन कार्यक्रम में 48 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

टिहरी गढ़वाल 24 मार्च 2025 । सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 48 शिकायतें और मांग पत्र प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित रहीं।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में ग्राम डोबन, पट्टी नगुण के निवासी कलम सिंह ने टिहरी बांध परियोजना के तहत अपनी अधिग्रहीत भूमि को पात्रता श्रेणी में शामिल करने की मांग उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (पुनर्वास) को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
वहीं, प्रतापनगर के ग्राम पंचायत खोलागढ़ पल्ला के ग्रामीणों ने प्रतापनगर वैंड से धनगांव-तिमलीसौड-मिश्रवाणगांव तक स्वीकृत मोटरमार्ग के निर्माण की मांग की। इस मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोनिवि बौराड़ी को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा।विकास खंड प्रतापनगर के जनप्रतिनिधियों ने श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए लोगों को नई टिहरी तक आने में हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया और महीने में दो-तीन दिन कैंप लगाने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने श्रम अधिकारी को इस समस्या का संज्ञान लेकर समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, हरे कृष्णा गौधाम गौसेवा आश्रम समिति, चानी बस्तर के अध्यक्ष ने निराश्रित गोवंश के लिए गोसदन निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया, जिस पर एएमए जिला पंचायत को कार्रवाई के लिए कहा गया।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित करने की हिदायत दी।