ब्रेकिंग न्यूज़: लंबगांव में बाइक सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दो घायल

टिहरी गढ़वाल 19 मार्च 2025। आज शाम करीब 5:00 बजे, लंबगांव-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर नोघर पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक सवार ने स्कूटी सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय निवासी राजेश रावत ने घायलों को तुरंत CHC चौण्ड पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सिर पर गंभीर चोट के कारण दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।घायल:रोबिन सिंह, पुत्र नागेंद्र सिंह (ग्राम बोसाड़ी)शुभम सिंह, पुत्र आशा सिंह (ग्राम बैलडोगी)बाइक सवार:अमित सिंह, पुत्र दिनेश सिंह चौहान (ग्राम बैलडोगी)लंबगांव थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही में जुट गई।