Ad Image

सत्यापन न कराने पर 06 मकान मालिकों पर ₹60,000 का चालान

सत्यापन न कराने पर 06 मकान मालिकों पर ₹60,000 का चालान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे पुलिस सत्यापन अभियान के तहत 25 मार्च 2025 को कैम्पटी क्षेत्र में सख्त कार्रवाई की गई।

कैम्पटी पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक चम्बा के निर्देशन में कस्बा कैम्पटी, कैम्पटी फॉल बाजार, और चौकी नैनबाग क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के दौरान 06 मकान मालिकों द्वारा अपने बाहरी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन न कराए जाने पर दस-दस हजार रुपये का कुल ₹60,000 का चालान किया गया।

इसके साथ ही 03 चालान धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत भी किए गए। संबंधित मकान मालिकों को एक सप्ताह के भीतर अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर आगे और सख्त वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

सत्यापन टीम थाना कैम्पटी में उप-निरीक्षक शिवराम, हेड कांस्टेबल हृदय नेगी, कांस्टेबल जसवीर, कांस्टेबल सुंधांशु, कांस्टेबल भजनपाल, और कांस्टेबल शुभम शामिल रहे।

सत्यापन टीम चौकी नैनबाग में उप-निरीक्षक रामनरेश शर्मा, कांस्टेबल राजेन्द्र नेगी, कांस्टेबल अंकित, और होमगार्ड राहुल ने भाग लिया।

पुलिस द्वारा जनता को सख्त संदेश दिया गया कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सभी मकान मालिकों से अपील की गई कि वे जल्द से जल्द अपने किरायेदारों का सत्यापन कराएं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories