Ad Image

टिहरी में 30 मार्च तक सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर

टिहरी में 30 मार्च तक सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 28 मार्च 2025। जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद टिहरी के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर 23 मार्च से “जन सेवा” थीम के तहत चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

ये शिविर 30 मार्च तक जारी रहेंगे। इन शिविरों के माध्यम से आम जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।गुरुवार, 27 मार्च को आयोजित शिविरों में विकास खण्ड चम्बा में 342, कीर्तिनगर में 197, देवप्रयाग में 154, भिलंगना में 190, जाखणीधार में 154, जौनपुर में 85, नरेन्द्रनगर में 207, प्रतापनगर में 195 और थौलधार में 130 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। इस तरह पूरे जनपद में कुल 1654 लोगों को इन शिविरों का लाभ मिला।शिविरों में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने स्टॉल लगाए, जहां उनके उत्पादों की 27 हजार रुपये से अधिक की बिक्री हुई। अधिकारियों ने इन शिविरों में उपस्थित लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

विभागवार आंकड़ों के अनुसार, एलोपैथिक विभाग ने 344, ग्राम विकास विभाग ने 225, आयुर्वेदिक विभाग ने 207, कृषि विभाग ने 122, पशुपालन विभाग ने 118, उद्यान विभाग ने 113, समाज कल्याण विभाग ने 75, होम्योपैथिक विभाग ने 73, पंचायती राज ने 63, राजस्व विभाग ने 62, सहकारिता विभाग ने 60, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास ने 53, खाद्य नागरिक आपूर्ति ने 33, पुलिस ने 30, वन विभाग ने 26, शिक्षा विभाग ने 21, जिला उद्योग ने 11, जल संस्थान ने 10, पेयजल निगम ने 5 और स्वास्थ्य विभाग ने आभा आईडी के तहत 3 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया।इन शिविरों के जरिए सरकार का उद्देश्य जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से इन शिविरों में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories