Ad Image

मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं सैनिटरी नैपकिन वितरण

मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं सैनिटरी नैपकिन वितरण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 19 मार्च 2025। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर में आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ समिति और आंगनबाड़ी कांडा, नरेंद्र नगर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम में आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. नताशा ने छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित गलत धारणाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें दूर करने के उपाय सुझाए। उन्होंने छात्राओं को पौष्टिक आहार लेने की सलाह भी दी। वहीं, बीएससी गृह विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. सोनी तीलारा ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने सैनिटरी नैपकिन और मेंस्ट्रूअल कप्स के सही प्रयोग, नियमित सफाई और अन्य स्वच्छता उपायों की जानकारी दी। साथ ही, किसी भी संक्रमण या असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की सिफारिश की।

कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शोभा भंडारी के सहयोग से छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू.सी. मैठाणी ने छात्राओं को जरूरत पड़ने पर कॉलेज में स्थापित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के समापन पर डॉ. नताशा ने आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कोई भी छात्रा या महिला कर्मचारी दुर्व्यवहार की शिकायत महिला उत्पीड़न शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में दर्ज करा सकती है। इसके लिए कॉलेज में शिकायत पेटिका भी उपलब्ध है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी महिला कर्मचारी और छात्राएं मौजूद रहीं। यह कार्यक्रम छात्राओं के स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories