चंबा में बहुउद्देशीय शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

टिहरी गढ़वाल 25 मार्च 2025 । उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय दिनेश धनाई ने आज विकासखंड चंबा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश व सुझाव दिए।कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग द्वारा महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त पंचायतों को सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिससे स्थानीय लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
यह आयोजन क्षेत्र के विकास और जन कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पूर्व मंत्री दिनेश धनाई ने सभी विभागों के प्रयासों की प्रशंसा की और इसे जनता के हित में एक सकारात्मक कदम बताया।