सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने पर चंबा और नरेंद्रनगर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

टिहरी गढ़वाल 28 मार्च 2025: सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नई टिहरी के चंबा और नरेंद्रनगर ब्लॉक में बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। इस दौरान ग्रामीणों के प्रमाण पत्र बनाए गए और बेहतर कार्य करने वाले किसानों व उद्यमियों को सम्मानित किया गया।चंबा ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के शिविर आयोजित कर रही है, ताकि जरूरतमंदों को आसानी से सहायता मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में समान नागरिक संहिता, सख्त भू-कानून, नकल विरोधी कानून लागू किया है। साथ ही महिलाओं, खिलाड़ियों और राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रशासक शिवानी बिष्ट, बीडीओ साकिर हुसैन, सभासद विक्रम चौहान, गौरव फोंदणी, दीपक गुनसोला, विनोद सुयाल, नीरज खत्री, खुशपाल रमोला, राखी राणा, अनुज डबराल, अक्षत पवन बिजल्वाण और देव सिंह पुंडीर सहित कई लोग मौजूद रहे।वहीं, नरेंद्रनगर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित सेवा और सुशासन कार्यक्रम में ब्लॉक प्रशासक राजेंद्र भंडारी ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम्य विकास, बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास और सहकारिता जैसे विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर माउंट कार्मेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में बीडीओ श्रुति वत्स, भगवती प्रसाद रतूड़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इन शिविरों के जरिए सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देना और जनता को सीधे लाभ पहुंचाना रहा। दोनों ब्लॉकों में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।