Ad Image

टिहरी में 5 एमएलडी और 1.4 एमएलडी एसटीपी में लग रहा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम

टिहरी में 5 एमएलडी और 1.4 एमएलडी एसटीपी में लग रहा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम
Please click to share News

टिहरी, 24 मार्च 2025: जनपद टिहरी में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) – 5 एमएलडी क्षमता वाला भागीरथी पुरम और 1.4 एमएलडी क्षमता वाला देवप्रयाग – में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। यह कदम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में उठाया जा रहा है।मॉनिटरिंग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तराखंड, रोहित जयाड़ा ने बताया कि उत्तराखंड में 1 एमएलडी से अधिक क्षमता वाले कुल 18 एसटीपी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने का कार्य चल रहा है। यह व्यवस्था राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मानकों के अनुसार अनिवार्य की गई है। नए एसटीपी में यह सिस्टम शुरू से ही स्थापित किया जा रहा है, जबकि पुराने प्लांट्स में भी इसे लागू करने की प्रक्रिया जारी है।सोमवार को भागीरथी पुरम स्थित 5 एमएलडी एसटीपी में चल रहे ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के कार्य का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान रोहित जयाड़ा ने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत यह सिस्टम रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराएगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण और जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से मॉनिटर किया जा सकेगा।निरीक्षण में अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी प्रशांत भरद्वाज, अवर अभियंता महावीर सिंह राणा, जिला परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल और कार्यदायी फर्म मेसर्स एक्सेस नैनो टेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि अमरेश जगूड़ी मौजूद रहे। अमरेश जगूड़ी ने परियोजना की तकनीकी जानकारी साझा की, जबकि जल संस्थान के अधिकारियों को प्रोजेक्ट कार्यान्वयन और मॉनिटरिंग से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।यह पहल गंगा नदी के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories