मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए बैंकर्स को निर्देश

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए बैंकर्स को निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 मार्च 2025। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना के तहत प्राप्त ऋण आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाए, ताकि लाभार्थियों को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें और इस क्षेत्र में वृद्धि हो सके।जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वरोजगार के लिए ऋण लेने बैंक पहुंचता है, तो बैंक अधिकारी उसकी हर संभव व्यावहारिक मदद करें। यदि आवेदक का संबंध किसी अन्य बैंक से है, तो इसकी जानकारी संबंधित बैंक के साथ साझा की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी बैंकों और संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। यदि किसी स्तर पर कोई समस्या आती है, तो उसे अपने स्तर पर समीक्षा कर समाधान किया जाए। साथ ही, आवेदकों से संपर्क कर उन्हें आवेदन की स्थिति से अवगत कराते हुए आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आपसी पत्राचार और एक-दूसरे के संपर्क में रहने से कार्यों में सहूलियत रहती है। इससे न केवल कार्य प्रणाली में सुधार होगा, बल्कि लाभार्थियों को भी समय पर लाभ मिल सकेगा।बैठक में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) मनीष मिश्रा सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories