उत्तराखंडविविध न्यूज़
हनुमान चालीसा संग विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

नई टिहरी। राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी की पहल पर नशा मुक्ति जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में 30 छात्रों ने नशे से दूर रहने का शपथ पत्र भरा और उन्हें हनुमान चालीसा वितरित की गई।
मुख्य वक्ता जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. जगदीश बडोनी ने कहा कि नशा व्यक्ति को भीतर से खोखला कर देता है, जबकि स्वच्छ मन और स्वस्थ तन ही सफलता की असली कुंजी है। काउंसलर रंजिता थपलियाल ने बताया कि नशा सबसे पहले दिमाग पर असर डालता है और मानसिक स्वास्थ्य को कमजोर करता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अवतार सिंह राणा ने इस पहल को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में शिक्षकगण सुरेश उनियाल, नीलम बडोनी, अनीता पेटवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।



