Ad Image

टिहरी SSP आयुष अग्रवाल ने किया चंबा थाना का वार्षिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

टिहरी SSP आयुष अग्रवाल ने किया चंबा थाना का वार्षिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल | 17 मार्च 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री आयुष अग्रवाल ने आज थाना चंबा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत में थाने पर तैनात गार्ड ने SSP महोदय को सलामी दी, जिसके बाद उन्होंने गार्ड का हौसला बढ़ाते हुए पारितोषिक प्रदान किया।

थाना परिसर का विस्तृत निरीक्षण

एसएसपी ने थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, हवालात, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवं शिशु कल्याण पटल, CCTNS कक्ष और CCTV कैमरों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। SSP अग्रवाल ने थाने में मौजूद असलाह (हथियार) और आपदा प्रबंधन उपकरणों की भौतिक जांच की। उन्होंने कर्मचारियों से उपकरणों के इस्तेमाल और देखभाल की जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने शस्त्र अभ्यास करवा कर पुलिसकर्मियों की तैयारियों का आकलन भी किया।

अभिलेखों का अवलोकन और लंबित मामलों पर सख्ती

एसएसपी ने थाने के अभिलेखों, मुकदमाती सामान, जब्त वाहनों और अन्य ज़ब्त वस्तुओं का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के कड़े निर्देश दिए। सरकारी संपत्ति की जीपी लिस्ट से मिलान कर संपत्तियों के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया और इसे अपडेट रखने के आदेश दिए। आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने थाना प्रभारी को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

कर्मचारियों से संवाद, समस्याएं और समाधान

निरीक्षण के बाद SSP अग्रवाल ने थाने के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मेलन लिया। उन्होंने कर्मचारियों से उनकी समस्याएं पूछीं और तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) श्री जे. आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी (CO) श्री महेश लखेड़ा, वाचक निरीक्षक श्री परमिंदर सिंह रावत, थाना प्रभारी श्री लखपत सिंह बुटोला, उप निरीक्षक (SI) अनिल भट्ट, नवीन नौटियाल, ASI श्री धीरेन्द्र नेगी, राकेश राणा, जय कुमार सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा।


“जन सुरक्षा और अनुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है” — SSP आयुष अग्रवाल



Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories