राजकीय पॉलिटेक्निक नई टिहरी में प्रवेश प्रारंभ, करियर संवारने का सुनहरा अवसर
टिहरी गढ़वाल 25 अप्रैल 2025। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड का अग्रणी संस्थान राजकीय पॉलिटेक्निक नई टिहरी ने सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, रुड़की से संबद्ध और एआईसीटीई (AICTE) नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त यह संस्थान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित कर रहा है।

संस्थान में कुल 42 सीटें उपलब्ध हैं और वार्षिक शुल्क मात्र ₹12,900 निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2025 तक पंजीकरण करा सकते हैं। हाईस्कूल उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, द्वितीय वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से भी प्रवेश की सुविधा है, जिसके लिए योग्यता 10+2 गणित विषय सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है।