मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायती निर्वाचन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

टिहरी गढ़वाल, 05 अप्रैल 2025 । आगामी पंचायती निर्वाचन की तैयारियों को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की सुचारु एवं त्रुटिहीन संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का सटीक मिलान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम जोड़ने, संशोधित करने या हटाने की आवश्यकता हो, तो संबंधित आवेदनों (फॉर्म सं. 02, 03 व 04) के माध्यम से नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा, “निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की आधारशिला है। अतः मतदाता सूची को त्रुटि-मुक्त रखते हुए समयबद्ध ढंग से इस कार्य को पूरा किया जाए।”
बैठक में जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।