मुख्यमंत्री ने किया आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन और बहुमंजिला कार पार्किंग का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने किया आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन और बहुमंजिला कार पार्किंग का शिलान्यास
Please click to share News

ऋषिकेश, 25 अप्रैल 2025 । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ऋषिकेश गंगा कोरिडोर परियोजना के पहले चरण के तहत आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन का विधिवत शिलान्यास किया। इस परियोजना का निर्माण कार्य शिवपुरी से मुनी की रेती तक किया जाएगा, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा ₹100 करोड़ की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। इसे आगामी दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश में बहुमंजिला कार पार्किंग और कार्यालय भवन निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह निर्माण नगर निगम ऋषिकेश की भूमि पर लगभग ₹136 करोड़ की लागत से एमडीडीए द्वारा किया जाएगा। लगभग 10,441 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाली इस बहुमंजिला पार्किंग में 1038 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी, जिसमें नगर निगम, जल संस्थान और यूपीसीएल के संयुक्त कार्यालय भी स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों के कार्यालय एक ही परिसर में होने से आम जनता को अधिक सुविधा होगी। साथ ही, चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण और पार्किंग की समस्याओं से भी काफी राहत मिलेगी।

राफ्टिंग बेस स्टेशन बनने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। परियोजना में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेशन, नदी किनारे बोर्डवॉक, सीसीटीवी निगरानी, एसओएस अलार्म और आपातकालीन सहायता स्टेशन भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यावरण मित्रों को मेडिकल किट और यात्री मित्रों को किट प्रदान की। साथ ही ₹1.51 करोड़ की लागत से नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत पूर्ण हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इसके अतिरिक्त, हाइड्रोजेल वाटरलेस टॉयलेट का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में ₹1600 करोड़ से अधिक की लागत से बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का विश्वस्तरीय विकास, ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे परियोजना, ₹557 करोड़ की पेयजल योजनाएं, और ₹183 करोड़ की सीवर लाइन परियोजना प्रमुख हैं।

मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वर्ष में एक दिन “तिरंगा राफ्टिंग दिवस” के रूप में मनाएं, जिससे देशभक्ति की एक नई मिसाल कायम की जा सके।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, श्रीमती रेणु बिष्ट, मेयर श्री शंभु पासवान, प्रमुख सचिव श्री मीनाक्षी सुंदरम, गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडेय, आईजी श्री राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories