सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज देवप्रयाग में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर प्रतियोगिता आयोजित

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज देवप्रयाग में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर प्रतियोगिता आयोजित
Please click to share News

देवप्रयाग (पौड़ी गढ़वाल)। अरण्यक जन सेवा संस्था के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, देवप्रयाग में “डिजिटल वित्तीय साक्षरता: धोखाधड़ी एवं सावधानियां” विषय पर लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डिजिटल माध्यम से होने वाली साइबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर थाना बाह बाजार, देवप्रयाग से आए थाना प्रभारी संदीप चौहान ने साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों और सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रतियोगिता में दीपांकर (कक्षा 10) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वैष्णवी कोटियाल (कक्षा 11) द्वितीय स्थान और तमन्ना (कक्षा 10) तृतीय स्थान पर रहीं। मंच संचालन वैष्णवी ध्यानी ने किया।

कार्यक्रम में एचसी त्रिलोक सिंह, शाहिद एवं थाना बाह बाजार, देवप्रयाग के समस्त स्टाफ के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं संस्था सचिव इंद्र दत्त रतूड़ी, घृति जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपायों को जाना और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में कदम बढ़ाया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories