कांग्रेस ने की नई टिहरी में सीवर और पानी के बिल माफ करने की मांग, सांकेतिक धरना प्रदर्शन

टिहरी गढ़वाल 2 अप्रैल 2025। कांग्रेसियों ने जल संस्थान के द्वारा कतिपय लोगों के पानी कनेक्शन काटे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सांकेतिक धरना दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जल संस्थान द्वारा पिछले तीन महीनों से लगातार पानी और सीवर के बिल भेजे जा रहे हैं, जबकि नई टिहरी एक पुनर्वासित शहर है और पहले ही यह निर्णय लिया गया था कि यहाँ के नागरिकों के लिए यह शुल्क माफ रहेगा।
प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, नई टिहरी को ज्ञापन सौंपते हुए इन बिलों को माफ करने और जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें पुनः जोड़ने की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिस प्रकार से अन्य क्षेत्रों जैसे भानीवाला, पथरी और बंजारावाला में इस प्रकार के शुल्क माफ किए गए हैं, उसी प्रकार नई टिहरी को भी इस सुविधा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
धरना प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार , महिला अध्यक्ष आशा रावत समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उधर अधिशाषी अभियंता जल संस्थान का कहना है विभाग द्वारा बकाया बिलों में विलम्ब शुल्क पर शत प्रतिशत छूट दी जा रही है जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए।