उपजिलाधिकारी ने किया मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण

उपजिलाधिकारी ने किया मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल 2025। जनपद में विगत दिवसों में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध नशे के इंजेक्शन और नीडल्स पाए जाने के कारण, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार संयुक्त समिति गठित कर आज 10 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया।

उक्त समिति द्वारा कुलना बाज़ार हनुमान चौक व ओपन मार्केट बोराडी के मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट की उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरा, शेड्यूल एच व एच1 की क्रय-विक्रय बीजक, रजिस्टर, तथा बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण के संबंध में जाँच की गई।
जिला चिकित्सालय बोराड़ी में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र बंद पाए गए और जिला चिकित्सालय बोराडी के मेडिकल स्टोर से दवा की गुणवत्ता जाँच हेतु 5 दवाओं के सैंपल औषधि निरीक्षक द्वारा लिए गए।
उपजिलाधिकारी संदीप कुमार और डॉ. चंदन मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा बताया गया कि आगामी दिवस में जनपद के सभी मेडिकल स्टोर में संयुक्त समिति द्वारा औचक निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी और कमी पाई जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, डॉ. चंदन मिश्रा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अजय कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, चंद्र प्रकाश नेगी वरिष्ठ औषधि निरीक्षक टिहरी गढ़वाल मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories