पीएनबी ने ‘रक्षक प्लस’ योजना के तहत शहीद लांस नायक जितेंद्र यादव के परिवार को दी ₹1 करोड़ की सहायता

पीएनबी ने ‘रक्षक प्लस’ योजना के तहत शहीद लांस नायक जितेंद्र यादव के परिवार को दी ₹1 करोड़ की सहायता
Please click to share News

देहरादून, 27 अप्रैल 2025 । देश की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी ‘रक्षक प्लस’ योजना के तहत शहीद लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव के परिवार को ₹1 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की। बलिया (उत्तर प्रदेश) के सिकंदरपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने शहीद के परिवार को चेक सौंपा।

श्री लक्षकार ने कहा, “एक सैनिक के बलिदान का कोई मोल नहीं हो सकता, पर ऐसे प्रयास समाज में एकजुटता और कृतज्ञता का संदेश देते हैं।”

पीएनबी के कार्यकारी निदेशक श्री बिभु पी. महापात्रा ने कहा, “रक्षक प्लस योजना हमारी उस गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो हम अपने वीर सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति रखते हैं। यह सहायता उनके बलिदान के प्रति हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि है।”

पीएनबी की ‘रक्षक प्लस’ योजना वर्दीधारी कर्मियों और उनके परिवारों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है, जो मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में ₹1 करोड़ से ₹1.5 करोड़ तक का बीमा कवरेज प्रदान करती है। सेना, नौसेना, वायुसेना सहित सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों के अधिकारी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

वर्ष 2025 में अब तक उत्तर प्रदेश, तेलंगाना समेत देश के विभिन्न राज्यों में कई शहीद परिवारों को इस योजना के अंतर्गत सहायता दी गई है, जो पीएनबी की राष्ट्र सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories