Ad Image

राज्य स्तरीय फुटबॉल ओपन पुरुष प्रतियोगिता: सेमीफाइनल में पहुँची आरआरएफसी टिहरी और नॉर्दर्न कमांड

राज्य स्तरीय फुटबॉल ओपन पुरुष प्रतियोगिता: सेमीफाइनल में पहुँची आरआरएफसी टिहरी और नॉर्दर्न कमांड
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 अप्रैल 2025। राज्य स्तरीय फुटबॉल ओपन पुरुष प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर, नॉर्थ कमांड मैनेजर लक्ष्मण कुर्चे, वन क्षेत्राधिकारी आशीष चौहान, प्रदीप चौहान, अजयपाल राणा, बालकृष्ण भट्ट, गणेश जखमोला, नीलकंठ डिमरी, राकेश तोपवाल, सुरेंद्र रावत (फायर सर्विस), प्रदीप भट्ट, राकेश भट्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पहले क्वार्टर फाइनल में आरआरएफसी टिहरी और देवभूमि ऋषिकेश के बीच मुकाबला टाई होने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में आरआरएफसी ने 4-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे क्वार्टर फाइनल में नॉर्दर्न कमांड आर्मी की टीम ने हल्द्वानी अकादमी को एकतरफा 5-0 से हराया, जिसमें सागर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल किए। तीसरे क्वार्टर फाइनल में देहरादून वॉरियर्स और गौचर एफसी के बीच मुकाबला जारी था।

प्रतियोगिता का संचालन मुख्य रेफरी सुमित सिंह, प्रशांत बिष्ट, मिलन, प्रदीप नेगी और अभिषेक परमार की टीम ने किया। आयोजन में फुटबॉल संघ के जिला सचिव देवेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष मानवेन्द्र रावत, पौड़ी कोच विनोद धस्माना, जिला संरक्षक हनुमंत मेहर, सदस्य हर्षद आलम, चक्रधर प्रसाद भद्री और राजीव कठैत का विशेष सहयोग रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories