थत्यूड़ पुलिस ने 135 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल 2025। टिहरी पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थत्यूड़ क्षेत्र में 135 ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में थत्यूड़ पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान हिर्देश पुत्र वीरपाल (निवासी- परवेज नगर, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश, उम्र-25 वर्ष) को NTORQ 125 TVS स्कूटी (बिना नंबर) पर चरस ले जाते हुए पकड़ा गया।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20/60/29 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
बरामदगी में 135 ग्राम अवैध चरस और NTORQ 125 TVS स्कूटी (बिना नंबर) शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, उप-निरीक्षक प्रकाश सिंह जीना, हेड कांस्टेबल मुकेश सिलोड़ी और कांस्टेबल बृजमोहन शामिल रहे। पुलिस नशा विरोधी अभियान के तहत सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।