राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव सम्पन्न

ज्योतिर्मठ, 9 अप्रैल 2025 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ ही सम्पन्न हो गया है। दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह में महाविद्यालय के उत्साही खिलाड़ियों ने 10 से अधिक खेलों में दम खम दिखाया और खेल भावना का सम्मान करते हुए जबरदस्त प्रतिद्वंदिता प्रदर्शित की।
समारोह के समापन सत्र में सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि वे खिलाड़ियों के जोश और उत्साह से अभिभूत हैं और भविष्य में और व्यापक पैमाने पर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन करेंगीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है और खेलों की दृष्टि से अभी उसे अपनी भूमिका और गंभीरता से निभानी होगी जिसका दारोमदार युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है। क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर सत्यनारायण राव ने सभी सहयोगियों और निर्णायकों का आभार व्यक्त किया।
क्रीड़ा महोत्सव के दूसरे दिन दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
जिनमें 100 मी. दौड़ छात्र वर्ग में हिमेश सिंह ने प्रथम, हिमांशु कंवाण ने द्वितीय और सुमित बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में इसी दौड़ में मुस्कान प्रथम, निशा द्वितीय, और आफरीन तृतीय स्थान पर रही। 200 मी.दौड़ में छात्र वर्ग से हिमेश सिंह ने प्रथम, हिमांशु कंवाण ने द्वितीय और सुमित बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी.दौड़ छात्रा वर्ग में निशा ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद छात्र वर्ग में हिमांशु ने प्रथम, सुधांशु सती ने द्वितीय और हिमेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग लंबी कूद में आफरीन ने प्रथम, अनीता ने द्वितीय और निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से कुलदीप लाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सुधांशु सती द्वितीय और आकाश तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक छात्रा वर्ग से नैंसी ने प्रथम स्थान, रवीना ने द्वितीय स्थान और अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चक्का फेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से कुलदीप लाल ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय और ओमप्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । छात्रा वर्ग से इस प्रतियोगिता में कृतिका ने प्रथम, प्रियांशी भट्ट ने द्वितीय और निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाला फेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से कुलदीप लाल ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय और ओमप्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रा वर्ग से रवीना प्रथम, आयशा द्वितीय और अनुपमा तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक
डॉ. जी .के.सेमवाल, डॉ. नंदन सिंह रावत, डॉ. चरणसिंह केदारखंडी, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. नवीन कोहली ,डॉ. पवन कुमार, डॉ. नवीन पंत, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, डॉ. राहुल तिवारी,डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. राहुल मिश्रा, वरिष्ठ सहायक रणजीत सिंह राणा, रचना, थान सिंह, हरीश नेगी, जगदीश लाल, आनंद सिंह मेहर, जय प्रकाश, पुष्कर लाल, मुकेश सिंह , शिव सिंह, अजय सिंह, अनीता देवी, नंदी देवी आदि उपस्थित रहे।