आर्थिक विचारों का विकास विषय पर कार्यशाला

ऋषिकेश 25 अप्रैल 2025 । पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से भारतीय आर्थिक विचारों का विकास विषय पर मेंटरिंग के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पांजली आर्य ने भारत के प्रमुख अर्थशा्त्रिरयों के उपलब्धियों का जिक्र किया। कौटिल्य के अर्थशास्त्र के प्रमुख बिंदुओंं को भी रेखांकित किया ।
कार्यशाला में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने मध्यकालीन एवं औपनिवेशिक काल के दौरान भारतीय अर्थशा्त्रिरयों के आर्थिक विचार को समझाया। दादाभाई नौरोजी के धन के निष्कासन सिद्धांत को समझाते हुए ब्रिटिश सरकार के नीतियों का आलोचनात्मक मूल्यांकन किया। इस मौके पर डॉ अल्का ने अपने व्याख्यान में आधुनिक भारतीय अर्थशा्त्रिरयों के सैद्धांतिक पक्षों को लेकर इनके योगदान को प्रस्तुत किया। एवं अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार की महत्ता और भारतीय विजेताओं के बारे में बच्चो को अवगत कराया। इस सेमिनार में विभाग के छात्र- छात्राओं नें हिस्सा लिया।