विविध न्यूज़

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन

देहरादून * गढ़ निनाद ब्यूरो, नवम्बर

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 19वीं सालगिरह के अवसर पर आज 09 नवम्बर 2019 को पुलिस लाईन देहरादून में एक पुलिस रैतिक परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती बेबी रानी मौर्य, महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ने सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री त्रिवेन्द्र रावत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड भी उपस्थित रहे।

परेड का नेतृत्व सुश्री तृप्ती भट्ट, सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा, द्वितीय कमाण्ड श्री स्वपन किशोर, उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय एवं परेड एडजूटेन्ट श्री विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के साथ किया गया। परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाओं जैसेः. ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पीएसी,  पुलिस दूरसंचार, दंगा नियन्त्रण, डॉग स्क्वाड, कमाण्डो दस्ता, फायर सर्विस, सीपीयू आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक कु0 पूनम प्रजापति, एवं आरक्षी फायर श्री मनीष पन्त द्वारा किया गया।


राज्यपाल द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस सम्मानित 

महामहिम राज्यपाल द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के 05 अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, एवं पुलिस  पदकों से अलंकृत किया।

विशिष्ट सेवाओं के लिये ‘‘राष्ट्रपति का पुलिस पदक’’

  1. श्री संजीव कुमार कौशिक, पुलिस उपाधीक्षक
  2. श्री हरेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक(से0नि0)


विशिष्ट सेवाओं के लिये ‘‘पुलिस पदक’’

  1. श्री हरिश चन्द भट्ट, पुलिस उपाधीक्षक, (से0नि0)
  2. श्री पूरण सिंह भण्डारी, निरीक्षक नागरिक पुलिस(से0नि0)
  3. श्री राम प्रसाद, प्लाटून कमाण्डर,विशेष श्रेणी (से0नि0)

उत्तराखण्ड पुलिस हिमरक्षक डेयर डेविल्स के मोटरसाईकिल दल द्वारा अपने हैरतअंगेज करतब दिखाये गये। इसके साथ ही श्वान दल, घुड़सवार पुलिस, अमेजिंग राइफल ड्रिल  तथा कमाण्डो दस्ते द्वारा आंतकवादियों से मुठभेड़ व एस0डी0आर0एफ0 द्वारा आपदा के दौरान वन मिनट ड्रिल के माध्यम से बचाव कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। 


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!