उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

टिहरी के नैनबाग में कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बांज का पौधा रोपकर की शुरुआत

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 31 मई 2025। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को टिहरी जनपद के नैनबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में कृषि संकल्प अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। पारंपरिक अंदाज में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत के साथ मंत्री जोशी ने अपने एक दिवसीय टिहरी-उत्तरकाशी दौरे की शुरुआत की।

शुभारंभ कार्यक्रम से पहले मंत्री ने नैनबाग के संस्थापक स्वर्गीय सरदार सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में बांज का पौधा रोपा। इसके बाद उन्होंने कृषि यंत्रों और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत ₹1.50 लाख के चेक भी वितरित किए।

अपने संबोधन में मंत्री जोशी ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत पहल है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह अभियान 29 मई को उत्तराखंड के गुनियाल गांव से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किया गया था।

उन्होंने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत 29 मई से 12 जून तक देशभर के 700 जिलों में 2000 से अधिक वैज्ञानिक दल लगभग डेढ़ करोड़ किसानों से सीधे संवाद करेंगे। उत्तराखंड में प्रत्येक जिले में प्रतिदिन 3 वैज्ञानिक टीमें कार्यरत रहेंगी, जो रोज़ाना लगभग 600 किसानों से संपर्क करेंगी।

मंत्री जोशी ने कहा, “यह पहली बार है जब वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं से निकलकर सीधे खेतों तक पहुंच रहे हैं। इससे किसानों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलेगी और फसल उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।” उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय भ्रमण कर किसानों से संवाद करें, योजनाओं की जानकारी साझा करें और लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार नवाचारपूर्ण योजनाएं लागू कर रही है।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, अपर कृषि निदेशक परमाराम, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल, सीडीओ टिहरी करुणा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, मंडल महामंत्री सुनील सेमवाल, मुन्ना पंवार, राजेश सजवाण, समीर पंवार, जयप्रकाश सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!