सीडीओ ने किया बैंक सखी द्वितीय बैच के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

सीडीओ ने किया बैंक सखी द्वितीय बैच के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 06 जून 2025 । दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत टिहरी जिले में बैंक सखी द्वितीय बैच का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को विकास भवन सभागार, टिहरी में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी सुश्री वरुणा अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी श्री मोहम्मद असलम एवं नेशनल रिसोर्स पर्सन श्री के.बी. दीक्षित भी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में जनपद टिहरी के तीन विकासखंड—जाखणीधार, जौनपुर एवं कीर्तिनगर से चयनित कुल 38 बैंक सखियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान बैंक सखियों को वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक सखियों को आत्मनिर्भर बनने और स्वयं के उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

परियोजना निदेशक ने एनआरएलएम के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी, जबकि ग्रामीण वित्त समन्वयक श्री चंद्रप्रकाश डंगवाल और जिला थीमेटिक विशेषज्ञ श्री केशव रावत ने भी प्रशिक्षण में मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह प्रशिक्षण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories