डीएम टिहरी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

डीएम टिहरी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत आज 29 जून को उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 दो परीक्षा केंद्र क्रमशः राजकीय प्रताप इंटर काॅलेज, नियर दुर्गा मंदिर, बौराड़ी नई टिहरी तथा सेंट एन्थाॅनी पब्लिक स्कूल, नियर पुलिस चैकी, ढुंगीधार नई टिहरी में आयोजित की जा रही है।

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उक्त परीक्षा केंद्रों में स्थानीय बच्चों के साथ ही दुरुस्त क्षेत्रों और जपनद से बाहर के लगभग 604 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा दो चरण में आयोजित होनी है। जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो, सभी को सूचित किया गया है कि लॉन्च टाइम में खाने पीने के लिए ज्यादा दूर न जाएं, इसके लिए आस पास ही व्यवस्थाएं की गई हैं।

जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें यहीं पर आस पास ही ठहरने तथा होटल मालिकों को उनसे सामान्य चार्ज ही लेने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू है। इसके साथ ही सभी को आपदा कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर साझा करते हुए किसी भी परिस्थिति में अवगत कराने का कहा गया, ताकि सभी अपने गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंच सकें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories