प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा गोद लिये गांवों में कार्याे को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा गोद लिये गांवों में कार्याे को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा गोद लिये गये गांवों में किये जा रहे कार्याे को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। विगत माह अपै्रल में ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति के सदस्यों द्वारा प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों द्वारा चयनित गांवों का दौरा कर कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में इस कार्य योजना पर प्रवासियों के साथ चर्चा की गई।

विकासखण्ड भिलंगना के सुनारगांव व केमरिया सौंण को गोद लेने वाले देव रतूड़ी ने अपने गाँव और समाज के प्रति रुझान दिखाते हुए बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए अपनी योजना से अवगत कराया। लंदन से प्रीतम सिंह द्वारा घनसाली के तितरौना गाँव को गोद लेकर बंजर पड़ी ज़मीनो पर घेरबाड़ कर और पशुपालन कर महिलाओं के स्वरोजगार और पलायन रोकने हेतु रुझान दिखाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने लैंड सर्वे करने के निर्देश डीडीओ को दिए। प्रवासी उत्तराखण्डी बी.पी. अन्थवाल द्वारा चयनित विकासखण्ड भिलंगना के मंज्याडी व मुयालगांव में रोजमेरी नर्सरी, कीवी के पेड़ लगाने के बारे में बताया, जिस पर डीएम ने गाँव का भ्रमण कर अपनी योजना देने को कहा। लखनऊ से एम.पी. भट्ट द्वारा जामनीख़ाल में पहाड़ी शैली में होमस्टे और जीरे की ड्रिंक एवं हल्दी और अदरक की खेती के लिए गाँव वालों को प्रेरित कर काम शुरू करने की बात कही गई।

आयरलैंड से विकास और विनोद द्वारा अपने गाँव में ऋषिकेश देवता का मंदिर, धार्मिक मूर्ति, बच्चांे के लिए एम्यूजमेंट पार्क, जिसे ऑक्सीजन विलेज नाम से विकसित करने हेतु किए गए कार्याे की प्रगति दिखायी गई। इस दौरान 3 किमी सड़क की माँग पर डीएम ने जल्दी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम सहित यूनाइटेड किंगडम से जयपाल रावत, महादेव सेमल, प्रीतम सिंह और अहमदाबाद से वीरेंद्र रावत भौतिक/वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories